Shikhar Dhawan picks out the man at mid-wicket where Sams takes a juggling catch, Swepson strikes in his first over. Short ball, around off, Shikhar goes back and pulls it powerfully. Sams is the man at deep mid-wicket. He gets to his left and puts a stellar effort to grab the ball.
ऑस्ट्रेलिया से मिले 187 रन का पीछा करने उतरी केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी पहले ही ओवर में टूट गई। पहला ओवर करने आए ग्लेन मैक्सवेल की दूसरी गेंद पर राहुल बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में स्टीव स्मिथ को बाउंड्री पर कैच दे बैठे। स्वॉपसन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में डेनियल सैम्स को धवन 21 रन पर अपना कैच दे बैठे। डेनियल सेम्स ने एक हाथ से शानदार कैच लपककर धवन की पारी का अंत किया था।
#INDvsAUS #3rdT20I #DanielSams